अतरौलिया : आजमगढ़ : स्थानीय थाना क्षेत्र के बढ़या गांव के पास रविवार की रात मिट्टी में धंसे ट्रैक्टर-ट्राली को निकालते समय ट्रैक्टर पलट जाने से चालक उसके नीचे दब गया। जब तक लोग उसे नीचे से निकालते उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंबेडकरनगर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के चकोरा गांव निवासी रामराज (36) पुत्र रामस्वरूप अतरौलिया क्षेत्र स्थित एक ईंट-भट्ठे पर ट्रैक्टर चालक का काम करता था। रविवार की रात करीब नौ बजे वह कहीं से ईंट को गिराकर लौट रहा था। जैसे ही वह क्षेत्र के बढ़या गांव के पास एदिलपुर मार्ग पर पहुंचा कि बस को पास देते समय ट्रैक्टर सड़क किनारे मिट्टी में चला गया। वहां से निकालते समय ट्रैक्टर अचानक पलट गया जिससे वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया। ग्रामीणों की मदद से जब तक उसको ट्रैक्टर के नीचे से निकाला जाता उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के ग्राम प्रधान ने थाने में तहरीर भी दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment