.

देश के सर्वमान्य नेता,आदर्श पुरुष व प्रखर राष्ट्रवादी विचारधारा हैं अटल जी-अखिलेश कुमार मिश्र 'गुड्डू'

आजमगढ़ : भाजपा प्रदेश में राजनीति के पितामह व भारत के पूर्व यशस्वी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93वां जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप मना रही है। सोमवार को सुशासन दिवस के अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश कुमार मिश्र गुड्डू ने जिला चिकित्सालय में मरीजों के बीच फल वितरित किया। उधर, अन्य कई स्थानों पर पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर गोष्ठी आयोजित की गई। श्री मिश्र ने कहा कि विलक्षण प्रतिभा के धनी अटल देश के सर्वमान्य नेता व आदर्श पुरुष हैं। राष्ट्रीय क्षितिज पर स्वच्छ छवि के राजनेता, कवि, पत्रकार अटल एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि एक प्रखर राष्ट्रवादी विचारधारा हैं। राष्ट्रहित के प्रबल पक्षधर अटल राजनीति में नैतिकता की जीती-जागती मिसाल हैं। पार्टी का हर कार्यकर्ता छोटा हो या बड़ा सब के सब यह महसूस करते है कि अटल हम सबके हैं। देश के विकास के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय है। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता रामकृपाल उपाध्याय, सच्चिदांनद ¨सह, डा. दीपनरायन मिश्र, संतप्रसाद अग्रवाल, अभिषेक जायसवाल दीनू, राकेश ¨सह, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, गिरीश सेठ, शब्दप्रकाश ¨सह, धर्मेंद्र ¨सह, विपिन ¨सह थे। इसी क्रम में आराजीबाग स्थित सलमानी हास्पिटल के मरीजों को ऋषभ ¨सह रानू के नेतृत्व में फल व मिष्ठान का वितरित किया गया। इस मौके पर श्याम नरायन ¨सह, ज्ञानेंद्र ¨सह ज्ञानू, विनय गुप्ता, विनीत ¨सह रीशू, र¨वद्र कुमार, नरेंद्र ¨सह, संजय कुमार, दिलीप कुमार, जूही श्रीवास्तव, बादल सिन्हा, शैलेन्द्र ¨सह थे। तमसा मिशन द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर बाबा भंवरनाथ मंदिर पोखरे पर भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय ने पौधरोपण किया। इस मौके पर पूर्व नपा अध्यक्ष माला द्विवेदी, सुनील राय, चंडिका नंदन ¨सह मुन्ना बाबू,मंयक गुप्ता आदि थे। इसके पूर्व जिला अस्पताल में पौधरोपण किया गया। डा. अमोद कुमार, डा. राजनाथ यादव, डा. ओमप्रकाश, अनिल राय, श्यामसुंदर गुप्ता, मंयक गुप्ता थे। अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर बनवासी कल्याण छात्रावास पर भाजपा नेता डा. अशोक ¨सह के नेतृत्व में गोष्ठी, मिठाई व वस्त्र बांटकर मनाया गया। डा. अशोक ¨सह ने कहा कि अटल सच्चे अर्थ में भारत माता के सपूत हैं तथा भारत विकास व ईमानदारी के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इसकी नींव उन्होंने ही डाली है। इस अवसर पर संदीप ¨सह सोनू, डा. शौर्य विक्रम ¨सह, डा. अजीत पांडेय, अरुण श्रीवास्तव, डीके चौबे, सुरेंद्र, आलोक श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment