.

विद्युत् विभाग के अधिकारी द्वारा व्यवसाई के उत्पीड़न से खफा व्यापार मंडल ने दी चेतावनी

आपात बैठक में मनमानी के खिलाफ सात सूत्री प्रस्ताव पारित किया
आजमगढ़: उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की आपात बैठक नगर अध्यक्ष संत प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर के अग्रवाल धर्मशाला मेंं सम्पन्न हुई। जिसमे विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों पर की जा मनमानी को लेकर सात सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संत प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों व शासन के मानक के विपरीत विद्युत विभाग द्वारा मनमानी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत कर्मियों द्वारा बकाये बिल की वसूली के नाम पर व्यापारियां से अवैध वसूली करने की बात आये दिन सामने आ रही है और जब व्यापारी द्वारा विभाग के भ्रष्ट कर्मियों को धन नहीं दिया जाता है बदले की भावना से प्रेरित होकर विभागीय कर्मियों द्वारा अनायास ही विद्युत कनेक्शन विच्छेदित कर दिया जाता हैं,जिससे पूरे व्यापारी समाज में रोष व्याप्त हैं।
नगर अध्यक्ष संत प्रसाद अग्रवाल ने आगे कहा कि विद्युत विभाग द्वारा बिल सही करने के नाम पर नाजायज धन की मांग करना विभागीय कर्मियों की नियति हो गयी है। उनकी मांगों को पूरा न करने पर महीनों जनमानस को गुमराह किया जाता है। जमा बिल की भी अनदेखी की जाती हैं जिसके कारण उपभोक्ता आये दिन मानसिक रूप से उत्पीड़ित रहता हैं। बीते 22 दिसम्बर 2017 को जब विद्युत विभाग के कर्मियों की नाजायज मांगों को जब चौक के व्यापारी आजमी गारमेंट के संचालक अबू बकर आजमी ने पूरा करने से मना कर दिया तो उनके खिलाफ नियमों को ताक पर रखकर एसडीओ रोहित जैन द्वारा बदले की भावना से प्रेरित होकर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी और जब पीड़ित व्यापारी ने अपना पक्ष रखने के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो विद्युत विभाग के अधिकारियों के शह पर व्यापारी पक्ष की अनदेखी की जा रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। विद्युत विभाग और पुलिस प्रशासन के इस कृत्य से व्यापारी वर्ग आहत है अगर शीध्र ही पीड़ित व्यापारी को न्याय नहीं मिला तो व्यापारी वर्ग प्रशासन व विद्युत विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदोरी प्रशासन की होगी।
इसके बाद बैठक में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने सात सूत्री प्रस्ताव पास किया गया। जिसमे किसी भी व्यापारी अथवा जनमानस के किसी भी उपभोक्ता के विद्युत बिल बकाये हेतु कनेक्शन काटने से पूर्व सार्वजनिक रूप से इस तथ्य का प्रकाशन करावे तथा बड़े बकायेदारों का नाम पता के साथ उसे नोटिस दें इसके बाद अगर बकाये का भुगतान नहीं होता है तो विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किया जाये, बकाये को लेकर जिन व्यापारियों पर विभाग द्वारा प्राथमिक दर्ज है अगर व्यापारी वर्ग भी अपनी समस्या के बावत अपनी प्राथमिकी दर्ज करवाता है उसकी भी शिकायत प्रमुखता से दर्ज की जाये, एसडीओ रोहित जैन के नाजायज रूप से विद्युत बिल बकाये के नाम पर की जा रही अवैध वसूली को रोकी जाये तथा इस तथ्य की विभागीय जांच करायी जाए, व्यापारी समाज पर फर्जी मुकदमों की आड़ में नाजायज वसूली बंद करायी जाये और विधि संवत दर्ज कराये गये मुकदमों की जांच के बाद ही कोई अग्रिम कार्यवाही की जाये, विद्युत विभाग के मानक के अनुरूप ही कनेक्शन काटे जाये, विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाये, व्यापारियों द्वारा एक स्वर में मांग की गयी कि उपरोक्त मांग के क्रम में शीध्र ही कार्यवाही नहीं की जाती है तो व्यापारी समाज मजबूर होकर सड़क पर उतरेंगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस अवसर पर मनोज बरनवाल चुनमुन, सुआल प्रसाद गोड़, पदमाकर लाल वर्मा, अनिल शुक्ला, अशोक कासंकार, शादाब अहमद, इरफान अहमद, चन्द्रभान गुप्ता, कमल कुमार गुप्ता, मुहम्मद मिर्जा, दिलीप अंगूरिया, विनय बरनवाल, बलराम तुल्सियान, अनुराग रूंगटा, दिवाकर सेठ, मुन्ना सेठ, अबु बकर आजमी, प्यारे लाल गुप्ता, शकील अहमद, इमरान, राधेश्याम गुप्ता, अतुल कुमार अग्रवाल, शहजाद सनबीम, सौरभ डालमिया, प्रवीण दीक्षित, सलीम अहमद सहित भारी संख्या में व्यापारी गण मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment