सरायमीर :आजमगढ़: शटर में वेल्डिंग करते समय निकली चिंगारी से रूई की गोदाम में आग लग गयी। जबतक लोग आग पर काबू पाते लाखों रूपये की रूई व अन्य सामान जलकर राख हो गये। स्थानीय लोगों की सक्रियता से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। सरायमीर कस्बा के महाजनी टोला स्थित राजेश सेठ के कटरा में रूई कारोबारी रमेश अग्रहरि व बर्तन कारोबारी प्रदीप जायसवाल ने अपनी गोदाम बना रखी है। रविवार को अपराह्न 2 बजे रमेश अग्रहरि अपने शटर में पत्ती जोड़ने के लिए वेल्डिंग वाले को बुलाकर वेल्डिंग का कार्य करवा रहे थे। इसी दौरान वेल्डिंग से निकली चिंगारी रूई की गांठ पर गिर गई। चिंगारी गिरने से रूई की गांठ में आग लग गई। जब तक लोग पानी की व्यवस्था करते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। रूई के गोदाम में लगी आग बर्तन के गोदाम तक पहुंच गयी। आग की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों की रूई और बर्तन जलकर खाक हो चुका था। घनी आबादी के मध्य आग लगने से लोगों के घरों में धुंआ भर गया, इससे कस्बें में अफरा तफरी की स्थित रही।
Blogger Comment
Facebook Comment