आजमगढ़: स्वच्छता के तहत जिस तरह जिलों की सर्वे के आधार पर ग्रेडिंग की जाती है ठीक उसी तहर अब परिषदीय विद्यालयों का सर्वेक्षण किया जाएगा। इस सर्वेक्षण के जरिए विद्यालयों की ग्रेडिंग निर्धारित की जाएगी। इस ग्रेडिंग में टाप पांच स्थानों पर रहने वाले विद्यालयों को पुरस्कृत किया जाएगा। शासन के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा आधिकारी कार्यालय द्वारा इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए जिले स्तर और ब्लाक स्तर पर बीडीओ की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। ब्लाक स्तर की समिति विद्यालयों में स्वच्छता की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जिसे जिला कमेटी के पास भेजा जाएगा। इसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर विद्यालयों की ग्रेडिंग की जाएगी। बता दें कि जिले में परिषदीय विद्यालयों की संख्या 3250 है। इनमें से स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए 514 विद्यालयों का चयन किया गया है। बीडीओ की अध्यक्षता में गठित समिति अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। इस निरीक्षण में टीम द्वारा विद्यालयों में साफ-सफाई, रंगाई पुताई, विद्यालय की स्थिति आदि का जायजा लिया जाएगा। सर्वेक्षण में शीर्ष पांच विद्यालयों को पुरस्क़ृत कर प्रोत्साहित किया जाएगा। जिला बेसिक अधिकारी का कहना है कि जिले के 514 परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता का सर्वेक्षण किया जाना है। इसके लिए जिला और ब्लाक स्तर पर समिति का गठन किया जा चुका है। ब्लाक स्तर की समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए सर्वेक्षण के आधार पर जिला स्तरीय समिति विद्यालयों की ग्रेडिंग का निर्धारण करेगी। जिसमें से पांच शीर्ष विद्यालयों को प़ुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment