आजमगढ़: फूलपुर तहसील और मार्टिंगनज तहसील के पवई फूलपुर अहरौला, मार्टिंगनज सहित कई शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहालों को दिसम्बर के अंतिम दिनों में भी जूता मोजा और स्वेटर नहीं मिला है। जिसके चलते बच्चों को कड़ाके की ठण्ड में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय उदासीनता के चलते अभिभावकों में विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सरकार द्वारा बच्चों को जूता मोजा और स्वेटर देने का दावा किया जा रहा है। एकाध स्कूलों में बच्चों को जूता मोजा दिया गया। जिसका सोसल मीडिया पर खूब प्रचार और प्रसार किया जा रहा है। लेकिन अधिकांश विद्यालयों के बच्चों को अभी भी जूता मोजा और स्वेटर नसीब नहीं हुआ है। प्रधानाध्याकों की माने तो अभी पैसे नहीं मिले हैं। जिसके चलते बच्चों को जूता मोजा और स्वेटर नहीं दिया जा सका है। वहीं कुछ प्रधानाध्याकों के अनुसार उनके विद्यालय के बच्चों को जूता मोजा मिल गया है। उधर अभिभावकों की माने तो उनके बच्चे मजबूरी में कड़ाके की ठण्ड में बिना जूता , मोजा और स्वेटर स्कूल जाने को विवश हैं। फूलपुर तहसील क्षेत्र में फूलपुर,पवई और अहरौला सहित कई शिक्षा क्षेत्र में जूता मोजा का वितरण न होना शासन प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है ।
Blogger Comment
Facebook Comment