सठियांव : आजमगढ़ : सन साइन स्कूल, अबाडी हरैया, सठियाव मे शनिवार को विद्यालय की तीसरी वर्षगांठ वार्षिकोत्सव के रूप बडे धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न मनमोहक सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो का मनमोह लिया। कार्क्रम का शुभआरम्भ मुख्य अतिथि के रूप मे डीआईजी आजमगद विजय भूषण ने दीपप्रज्वित कर किया । तत्पश्चात बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आगे बढाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीआईजी विजय भूषण ने कहा है कि व्यक्ति के चुप रहने से भी अपराध की उत्पत्ति होती है, ऐसे मे व्यक्ति द्वारा समय रहते पुलिस को अवगत कराकर अपराध को रोका जा सकता है। उन्होने बच्चो व महिलाओ को सचेत करते हुए कहा कि महिला उत्पीड़न व अन्य तरह से शोषण के लिए प्रदेश सरकार 100 व 109 नम्बर को पूरी तरह प्रयोग करे। उन्होंने कहा की अपराध अचानक नही होता अपराध की आहट होती है। उस आहट को समझना होगा। हमें खुशी है कि आजमगढ मे हर 9 मिनट मे किसी भी मामले मे 100 व 1090 की पुलिस अथवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच रही है। अगर इसमे कोई कमी नजर आती है तो लोग बेहिचक बताए सुधार किया जायेगा। कार्यक्रम मे मुख्यरूप से डांस ,रासलीला,कव्वाली ,गणेशवंदना , कराटे डांस जैसै महत्वपूर्ण कार्यक्रम बच्चों ने प्रस्तुत कर लोगो का मनमोह लिया । इस अवसर.पर खाद्य एव रसद विभाग अध्यक्ष नन्दकिशोर यादव, चेयरमैन रामबदन यादव, डा.प्रेमप्रकाश यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गुडडू यादव , पूर्व ब्लाक प्रमुख सुभाष सिह, राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रधानाचार्या इति ठाकुर , वीरेन्द्र यादव , रामप्रवेश यादव महाप्रधान, रेयाज खान प्रधान, डायरेक्टर आर.एल.यादव आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त मे प्रबन्धक राम अवध यादव ने आये हुए सभी अतिथियो के प्रति आभार व्यक्त किया।
Blogger Comment
Facebook Comment