एहतियातन बाजार में फ़ोर्स हुई तैनात आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार से सटे पुरवा ग्राम सभा समीप हुए तरुण सिंह हत्याकांड में पुलिस द्वारा परिवार के लोगों पर शक किए जाने व परिवार के लोगों से पूछे ताछ किये जाने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और दर्जनों की संख्या में थाने पहुंचकर बिरोध किये। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस अपनी नाकामी छिपाने के लिए मामले को घरेलू मैटर बना कर निबटाना चाहती है जबकि असली हत्यारे तक पुलिस पहुंचना ही नहीं चाहती। घर परिवार पर पुलिस की चहलकदमी से नाराज ग्रामीणों ने नाराजगी जताई तथा अतरौलिया थाने पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात कर वार्ता की उनकी बातों से असंतुष्ट ग्रामीणों ने पुलिस पर बिना जांच के के ही जल्दीबाजी में किसी निर्दोष को फंसाने का आरोप लगाया । आक्रोशित ग्रामीणों के रुख को देखते हुए अतरौलिया बाजार व पुरवा गांव पर कई थानों की फोर्स सहित पीएसी तैनात कर दी गई है । वही दूसरी तरफ अतरौलिया क्षेत्र के भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल रमाकांत मिश्र के नेतृत्व में अतरौलिया प्रभारी निरीक्षक शिशिर त्रिवेदी से मुलाकात की और कहा कि दोषी कोई भी हो छोड़ा ना जाए तथा जल्दीबाजी में किसी निर्दोष को फंसाया ना जाए। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक से मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह थाने की पुलिस ने मृतक के चाचा पूर्व प्रधान राणा सिंह के पुत्र विकास को पूछताछ के लिए थाने लायी थी । परिजन व ग्रामीणों को पता चला की विकास को पुलिस ले गई है तो उन्होंने ग्रामीणों के साथ थाने पर पहुंच विरोध किया। बातदे कि शुक्रवार की देर शाम अज्ञात बदमाशों ने तरुण की गोली मारकर हत्या कर दी। इस सबंध में एसपी ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस घटना खुलासे में लगी हुई है और विभिन्न पहलुओं पर जांच और पूछताछ की जा रही हेै।
Blogger Comment
Facebook Comment