आजमगढ़ : पुलिस कितनी भी मुस्तैदी कर ले पर जनपद में जहरखुरानी गिरोह अपनी कारस्तानी से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार की सुबह गैर प्रांत से कमाकर लौट रहा युवक शहर के नरौली क्षेत्र में जहरखुरानी का शिकार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से अचेतावस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के मिले आधार कार्ड के माध्यम से युवक की पहचान हुई। मऊ जनपद के सरायलखंसी निवासी अमरजीत (30) पुत्र रामसेवक कहीं गैर प्रांत से कमाकर लौट रहा था। सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली तिराहे के समीप अचेतावस्था में मिलने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर शाम तक उसकी चेतना नहीं लौटी थी।
Blogger Comment
Facebook Comment