आजमगढ़: यूनियन बैंक सरायमीर के पास मंगलवार की दोपहर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने सोने के बदले एक व्यक्ति को पीतल देकर 25 हजार रुपये ठग लिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित सरायमीर थाने पहुंचा और तहरीर देकर अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। सरायमीर थाना क्षेत्र के पेंडरा गांव निवासी शिवनाथ पुत्र समारु ने बताया कि मंगलवार की सुबह गांव के पास एक बाइक पर सवार दो युवक मिले। उन दोनों ने कहा कि 50 हजार रुपये में 50 ग्राम सोना देंगे। सस्ते सोने की लालच में शिवनाथ ने तुरंत हामी भर दी और अपने बेटे को लेकर यूनियन बैंक सरायमीर पहुंच गया। बैंक में शिवनाथ ने 25 हजार रुपये निकालकर अपने पिता को दिया। शेष 25 हजार की रकम दूसरे खाते से निकालने के लिए लाइन में लग गया। उधर 25 हजार रुपये मिलते ही शिवनाथ बैंक से बाहर निकला और बाहर इंतजार कर रहे ठगों को देकर उनसे सील पैक सोना ले लिया। ठगों ने शिवनाथ से कहा कि इतना ज्यादा सोना है कोई छीन लेगा इसलिए बैंक के भीतर जाओ और शेष रकम लेकर जल्दी आओ। शिवनाथ बैंक में गया और ठग भाग निकले। पिता-पुत्र ने सोने को आभूषण की दुकान पर जांच कराई। दूकानदार ने बताया कि यह सोना नहीं, बल्कि पीतल है। ठगी के शिकार पिता-पुत्र काफी देर तक ठगों की इधर-उधर तलाश किया। उनका कोई पता नहीं चलने पर सरायमीर थाने में तहरीर दी। सीओ फूलपुर संतोष सिंह ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है। रिपोर्ट नहीं दर्ज है।
Blogger Comment
Facebook Comment