.

सरकार बदली पर नहीं सुधरी जिला अस्पताल की दशा,मरीज परेशान


आजमगढ़ : योगी सरकार में सरकारी अस्पतालों के हालत पहले की तरह ही है, दावे कितने भी किये जाए पर न तो अस्पताल की दशा सुधरी और न ही मरीजों को राहत मिली । आजमगढ़ के जिला चिकित्सालय में न तो सही बेड है और न ही दवाएं मिल रही और न ही कोई जांच हो रही है। पूरा जिला चिकित्सालय दलालों के हाथों में चल रहा है। जिससे सरकार बदलने के बाद भी अपनी सेहत में बदलाव के लिए आज भी आम लोग परेशान है।
आजमगढ़ का जिला चिकित्सालय को बदलने और मरिजों की सेहद को सुधारने के लिए सरकार और जनप्रतिनिधि बड़े-बड़े वादे किये लेकिन आज भी अस्पताल खुद मरीज में तब्दील हो गया है। वार्ड में पड़े बेड सड़ चुके है तो डाक्टर अपना रवैया बदलने को तैयार नही है। सरकारी लिखा पढ़ी के चक्कर में दवाओं का अभाव है। कामन दवाएं भी मरीजों को बाहर से लेनी पड़ती है । इस समय हालत यह है कि डाक्टर ने पांच दवा लिखी तो एक अन्दर और चार बाहर से लेनी पड़ रही है। दूर दराज से आये मरीज कुत्ता काटने की इन्जेक्शन के लिए परेशान है लेकिन अस्पताल में इंजेक्शन न होने से उन्हे बार-बार आना पड़ रहा है। चिकित्सालय में जांच के लिए डिजिटल मशीने लगी है लेकिन जांच नही होती। कही जांच के लिए टेक्नीशियन नही है तो कही साहब छुट्टी पर चले गये है। जिसकी वजह से मरीज को जांच के लिए लिए बाहर जाना पड़ रहा है। मरीज परेशान है लेकिन न तो उनकी सत्ता में बैठे लोग सुन रहे और नही अस्पताल के जिम्मेदार। मरीजों का कहना है कि सरकार तो बदली लेकिन अगर कुछ नही बदला तो अस्पताल की व्यवस्थाएं। वे परेशान हैं लेकिन उनकी कही कोई सुनने वाला नही है। वही लगातार अस्पताल पर नजर बनाये सामाजिक संगठन जागो युवा संस्थान के सदस्य विनीत सिंह रिशु का कहना है की सरकारें स्वाथ्य विभाग को सुधारने का लाख दावा करती है लेकिन कथनी और करनी में बड़ा अन्तर है। अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं बदहाल है, पूरे अस्पताल परिसर में दलालों का बोलबाला है। जिससे मरीज परेशान है और उनकी कोई सुनने वाला नही है।
इस पर जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 जीएल केशरीवानी का कहना है कि अस्पताल में कमियों की जानकारी से शासन को अवगत करा दिया गया है। विगत वित्तिय वर्षो का करोड़ो रूपये बकाया है जिसके कारण दवाएं आने में देरी हो रही है। वाबजूद उसके अस्पताल में जो कुछ भी है मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment