.

अजमतगढ़ : लखनऊ के लिए वातानुकूलित बस को चेयरमैन ने झंडी दिखा किया रवाना

सुबह पांच बजे अजमतगढ़ बाजार से लखनऊ के लिए रोजाना होगी रवाना 
आजमगढ़ : वातानुकूलित 36 सीटर बस को अजमतगढ़ नगर चेयरमैन पारसनाथ सोनकर ने बुधवार कि सुबह पांच बजे लखनऊ के लिए रवाना किया । इस दौरान नगर के गणमान्य लोग भी मौजूद थे । जनपद के इस सुदूर क्षेत्र से लोगों को लखनऊ जाने के लिए पहले आजमगढ़ आना पड़ता था इसके बाद या तो रोडवेज की बस या ट्रेन से लोग लखनऊ की अपनी यात्रा करते थे । नगर चेयरमैन चुने जाने के बाद पारसनाथ सोनकर ने लखनऊ की यात्रा सुगम बनाने के लिए प्रयास किया और आज 36 सीटर वातानुकूलित बस को हरी झंडी दिखाकर के रवाना किया । वातानुकूलित बस सुबह पांच बजे अजमतगढ़ नगर पंचायत से रवाना होकर जीयनपुर, बिलरियागंज, महाराजगंज, बुढ़नपुर, अतरौलिया, बसखारी, अंबेडकरनगर, फैजाबाद होते हुए दिन के 11:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी । वातानुकूलित बस दिन के ढ़ाई बजे लखनऊ से रवाना होकर के रात 9:00 बजे अजमतगढ़ बाजार आएगी । बस की सबसे बड़ी खासियत इस बात की है कि वातानुकूलित होने के बाद भी बस का किराया मात्र चार सौ रूपये रखा गया है । ताकि लोग एसी बस में बैठ करके अपनी यात्रा लखनऊ तक कर सकें । एसी बस चालू हो जाने से आसपास के क्षेत्रों में काफी लोग खुश हैं । अंशुमान सिंह, रामनिवास सिंह, अजय सिंह, दुर्गा, रामू सोनकर आदि ने बताया कि चेयरमैन नगर पंचायत अजमतगढ़ पारसनाथ सोनकर से एसी बस चलाने के लिए कई बार कहा गया था । जिसको ध्यान में रखते हुए चेयरमैन ने बुधवार को एसी बस चलवाने का कार्य किया । इस बस से क्षेत्र की जनता को आवागमन में काफी सहूलियत होगी । इस दौरान राजेश मद्धेशिया, शैलेश चतुर्वेदी, दिनेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, रामधनी गुप्ता, कैलाश गुप्ता,राकेश यादव, मनोज सोनकर, रत्नेश, किशन कनौजिया, बसंत कुमार, प्रेमचंदआदि उपस्थित थे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment