.

जागरूक युवाओं ने 21वे बुधवार महापंडित राहुल की प्रतिमा व पार्क साफ़ किया

आजमगढ़। जागो युवा सेवा संस्थान का 21वे बुधवार को भी विनीत सिंह रिशु की अगुवाई में गंदगी पर वार कार्यक्रम जारी रखा। बुधवार को आजमगढ़ की शान रहे महापंडित राहुल सांस्कृत्यायन की आदमकद प्रतिमा व पार्क की साफ सफाई किया गया। इस सफाई अभियान की लोगों ने सराहना किया।
जेवाईएसएस संयोजक विनीत सिंह रिशु ने कहा कि आज़मगढ़ प्रशासन व नगरपालिका प्रशासन महापुरुषो का अपमान कर रही है। प्रतिमाओं को अगर प्रशासन स्थापित करा रहा है तो उसके रखरखाव व सफाई के प्रति भी जिम्मेदार को समझना होगा क्योंकि आजमगढ़ की पहचान हैं महापंडित। अगर प्रशासन अगर अपनी जिम्मेदारियों को नहीं पूरा करेगा तो हम उसे हर मोड़ पर आईना दिखाने का काम करेंगे और इसके बावजूद अगर पालिका प्रशासन अगर खुद के अंदर बदलाव नहीं लाया तो हम मुखर होकर उसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान श्री सिंह ने लोगों से अपील किया कि आपके नजर में अगर किसी महापुरूष की उपेक्षा की जा रही है तो तत्काल हमें सूचित करें जेवाईएसएस तन-मन से सफाई की जिम्मेदारी उठायेगी। इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह, सुधाकर सिंह, संदीप यादव, पवन कुमार यादव, आतपि मिश्रा, सौर्य सिंह, सादाब मास काम, ऋषभ पांडे, सौरभ परमार, बालमुकुंद सिंह, अमन रावत, दीपक कुमार आदि लोग रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment