.

ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ 4 जनवरी को स्वच्छता सम्मेलन आयोजित करेगा

आजमगढ़: उप्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित मेहता पार्क में आगामी 4 जनवरी को स्वच्छता सम्मेलन के तैयारी को लेकर आवश्यक बैठक की गई। जिसमें सभी विकास खण्ड के ब्लाक अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता बसन्त कुमार बौद्ध व संचालन ओंकार नाथ ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बसन्त कुमार बौद्ध ने कहाकि जिला इकाई ने आगामी 4 जनवरी को अम्बेडकर पार्क में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उन्होने सभी ब्लाक अध्यक्षों से कहाकि सम्मेलन के दिन आप सभी लोग मौजूद होकर लोगों को जागरूक करें। श्री बौद्ध ने आगे बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। स्वच्छता सम्मेलन जनपद में पहली बार संगठन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। बैठक में मौजूद हरैया ब्लाक अध्यक्ष समरजीत व तहबरपुर ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद ने संयुक्त से कहाकि स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन करने के लिए जिला कार्यकारिणी बधाई के पात्र हैं। निःसंदेह इस कार्यक्रम के आयोजन से समाज जागरूक होगा। हम सभी ब्लाक अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र से लोगों को सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए अपील करेंगे।
बैठक में विरेन्द्र चौहान, सुरेश गौतम, लालमन, विरेन्द्र वर्मा, शिव कुमार मौर्य, कृष्णानंद राय, जिलाजीत राय, परमेन्द्र, लल्लन यादव, रामनाथ, राजाराम, लक्ष्मण प्रसाद, उमाकान्त, शिवकुमार, जनार्दन, जय विजय गौतम, टीपू गोड़, रूबी सिंह आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment