आजमगढ़। करतालपुर बाईपास स्थित जी0डी0ग्लोबल स्कूल में एक दिवसीय सदन स्तरीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई। इस सदन स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय में लगातार चौथे वर्ष आयोजित होने वाले इस खेल प्रतियोगिता में रिले रेस, 100, 200, 400 मी0 रेस, 200, 400 मी0 हर्डल रेस (बाधा दौड़), ऊँची कूद, लम्बी कूद, मिनी मैराथन, शाॅट्पुट, जेवेलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, टॅग आॅफ वार, ट्रिपल जंप सहित खेल के विभिन्न संस्करणों में छात्रों ने अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी। इस सदन स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में मार्स हाउस विजेता तथा नेपच्यून हाउस उपविजेता रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधक गौरव अग्रवाल एवं विद्यालय निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल नेे सभी विजेता प्रतिभागियो को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यालय प्रधानाचार्य को क्रीडा प्रतियोगिता करवाने के लिए बधाई दी और साथ ही यह भी कहा कि हर बच्चे को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिलना चाहिए। विद्यालय प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक, हेड मिस्ट्रेस श्रीमती सपना सिंह, कुमुद चतुर्वेदी, खेल शिक्षक आर.बी. यादव, पवन पाण्डेय, सुरभी श्रीवास्तव, प्रिया मौर्या एवं चारों सदनों के प्रमुख सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment