शाहगढ़ (आज़मगढ़) 27 दिसम्बर। महिला बाल विकास पुष्टाहार योजना के तहत जिलाधिकारी आजमगढ़ ने सठियांव ब्लाक की ग्राम पंचायत कस्बा सराय को गोद लिया है, विकास कार्याें और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेने हेतु बुधवार को 12ः30 बजे गांव पहुंचे और गांव में निरीक्षण के बाद चैपाल लगा कर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी और इसी के साथ ग्रामीणों की समस्याओं से भी रूबरू हुये और निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी दिये। सठियांव ब्लाक की चर्चित ग्राम पंचायत कस्बा सराय को जिलाधिकारी आजमगढ़ चन्द्रभूषण सिंह ने महिला बाल विकास पुष्टाहार परियोजना के तहत गांव को कुपोषण मुक्त और विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की मंशा से गोद लिया है, जिस हेतु विकास कार्याें एवं सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी लेने व निरीक्षण करने के लिए बुधवार को 12ः30 बजे गांव पहुंच कर गांव में घूम कर विभिन्न बिन्दुओं पर विकास कार्याें की गुणवत्ता आदि का निरक्षण करने के बाद गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में चैपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। चैपाल में मौजूद ग्राम प्रधान इस्माइल फारूकी से जिलाधिकारी ने विकास कार्याें से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी हासिल की, इस दौरान तमाम कार्य संतोषजनक पाया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सठियांव क्षमा शंकर पाण्डेय को सख्त हिदायत देते हुये कहा कि सरकार की मंशा के विपरीत कार्य मिलने पर कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। सर्व शिक्षा अभियान के तहत कराये गये गांव के सर्वे में दलित, राजभर, बस्ती व जोगी समाज के बच्चों की विद्यालय में उपस्थिति नाममात्र है। बच्चों की उपस्थिति शत् प्रतिशत सुनिश्चित कराने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित ग्राम प्रधान व विद्यालय स्टाफ को हिदायत दी कि यदि बच्चे उपस्थित न हों तो उनके अभिभावकों से मिल कर चेतायें कि यदि बच्चों को विद्यालय नहीं भेजेंगे तो सरकार द्वारा मिल रही तमाम योजनाओं के लाभ को रोक दिया जायेगा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर प्रशांत कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणी त्रिपाठी, डीपीआरओ जितेन्द्र कुमार मिश्रा, परियोजना अधिकारी दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी राजीव रतन सिंह, सीडीपीओ प्रवेश प्रजापति, एडीओ एसटी ज्ञानचन्द, एडीओ पंचायत विरेन्द्र राय, ग्राम विकास अधिकार रामप्रवेश राम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राहुलकांत यादव, मुहम्मद नसीम, मिसम अब्बास, सुबाष शर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment