आजमगढ़ : आउट सोर्सिग के तहत ठेके पर रखे गये सफाईकर्मियों के तीन माह का भुगतान न होने से नराज सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका कार्यालय पर पहुचकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों ने नगर में साफ-सफाई करने से इनकार कर काम बंद कर दिया । नगर पालिका कार्यालय के सामने झाडू के साथ प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि सफाई करते हुए तीन माह का समय बीत गया लेकिन ठेकेदार ने उनके पारिश्रमिक को नही दिया है , जिससे वे भूखमरी के कगार पर पहुच गये हैं। भुगतान नही होने से परेशान सभी सफाई कर्मचारियों ने आज नगर पालिका परिसर पर प्रदर्शन किया व नगर पालिका व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सफाई कर्मचारियों का कहना है जब तक उनका भुगतान नही होता वे काम नही करेगें और न ही किसी को करने देगें। इस तरह की चेतावनी और प्रदर्शन पर जिला प्रश्श्न ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को मौके पर भेजा जहाँ उन्होंने बातचीत कर मामला शांत कराया। मामले में नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी का कहना है उक्त ठेकेदार के खिलाफ गबन की जांच चल रही है। जांच चलने के कारण ठेकेदार को पैसे नही दिये गये। जांच रिपोर्ट मिलने और जिलाधिकारी के आदेश के बाद सफाई कर्मचारियों को पैसे दे दिये जायेगे।
Blogger Comment
Facebook Comment