अहरौला :आजमगढ़: स्थानीय थाना क्षेत्र के बस्ती भुजवल बाजार में रविवार की रात चोरों ने दो किराना व एक सराफा की दुकानो को सोमवार की भोर में पीछे से सेंध लगाकर नकदी सहित हजारों के सामान समेटकर फरार हो गए। इसकी जानकारी पीड़ित दुकानदाबह हुई। इस घटना से बाजारवासियों में भय उत्पन्न हो गया है और पुलिस प्रशासन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने पर नाकाम साबित हो रही है। क्षेत्र के बस्ती भुजबल गांव निवासी सत्यनारायन गुप्ता स्थानीय बाजार में किराने की दुकान किए हैं। रविवार की रात वह दुकान बंद कर घर चले गए। रात में मौका पाकर चोरों ने दुकान के पीछे से सेंध काटकर अंदर घुस गए। इस दौरान कैशबाक्स में रखे चार हजार के सिक्के, चार गैलेन तेल व इलेक्ट्रानिक कांटा समेटकर फरार हो गए। इसके बाद इसी गांव निवासी शिवप्रसाद गुप्ता के किराने की दुकान में सेंध लगाकर आठ हजार नकदी एलईडी बल्व टार्च सहित अन्य जरूरी सामान समेट ले गए। इसी क्रम में अहरौला बाजार निवासी सराफा व्यवसायी शिवदास सोनी की दुकान में सेंध काटकर घुसे चोरों ने तिजोरी के कैशबाक्स में मौजूद दस हजार नकदी सहित गहने समेटकर फरार हो गए। पीड़ित सराफा व्यवसायी ने बताया कि दो वर्ष में दुकान में आठ बार चोरियां हुई और पुलिस अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं किया। बाजार में हुई इन तीन दुकानों में चोरी की घटना को लेकर लोगों में भय बना हुआ है। ठंड व कोहरे के कारण हो रही चोरियों पर पुलिस रोक नहीं लगा पा रही है। इस घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। पीड़ित दुकानदारों ने स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment