.

प्रभु येशु के जन्मदिवस पर लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता

आजमगढ़ : प्रभु यीशू की जयंती सोमवार को नगर में धूमधाम से मनाया गया। शहर के होली ट्रिनिटी चर्च पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। मसीही समाज के लोगों ने कैंडल जला कर और प्रभु यीशू मसीह के सामने जाकर पुष्प अर्पित कर याद किया। सुबह से लेकर शाम तक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा। चर्च में कार्यक्रम की शुरूआत सुबह दस बजे केक काटकर  व विशेष प्रार्थना सभा के साथ हुई। पादरी प्रवीण सोंस ने मसीही समाज के लोगों के साथ विशेष प्रार्थन संपन्न कराई। इसके पश्चात लोगों ने प्रभु यीशू के चित्र के समक्ष कैंडल जला कर उन्हें याद किया। सुबह से लेकर शाम तक चले कार्यक्रम के दौरान क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने विविध कार्यक्रमों का आयेाजन किया। बच्चों ने कविता पाठ के साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति किया। समारोह को लेकर चर्च पर कई दिनों से साफ-सफाई व सजावट का कार्य चल रहा था। सुबह होते ही क्रिश्चियन समाज के लोग चर्च पर जुटने लगे। दिन भर लोगों ने क्रिसमस का जश्न मनाया। चर्च के बाहर मेले जैसा माहौल था फूल व कैंडल बेचने की विभिन्न स्लाटें लगी थी। यहां पर लोग सेल्फी भी ले रहे थे। बच्चों में उत्साह अधिक देखने को मिला। शाम ढलते ही चर्च पर ही सजावट का आकर्षक नजारा लोगो को चकाचौंध कर रहा था। होली ट्रिनिटी चर्च के अलावा मिशन अस्पताल, ज्योति निकेतन स्कूल स्थित चर्च, वेस्ली इंटर कालेज स्थित चर्च पर भी विशेष प्रार्थना सभा व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें मसीही समुदय के लोगों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment