.

अतरौलिया :पूर्व विधायक जंगबहादुर सिंह का निधन,शोक की लहर

आजमगढ़|:विधान सभा क्षेत्र अतरौलिया के पूर्व विधायक जंगबहादुर सिंह का सोमवार की शाम निधन हो गया। वे 90 वर्ष के थे और उन्होने 1969 में अपने राजनैतिक कैरियर की शुरुआत किया था। पहली बार वे कांग्रेस पार्टी से विधायक चुने गए। 1969 और 1974 के चुनाव में क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना था। पूर्व विधायक जंगबहादुर सिंह अहरौला थाना क्षेत्र के छतौना गांव के मूल निवासी थे। उनके निधन की सूचना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पूर्व विधायक के नजदीक रहे वीरभ्रद प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के समय में जंगबहादुर सिंह का काफी बोलबाला था। वे अपने पीछे चार पुत्रों व छह पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment