.

बिहार के विधायक को धमकी भरा पत्र लिखने के मामले में युवक को पुलिस ने उठाया

आजमगढ़) : बिहार प्रांत के भाजपा विधायक को पत्र के माध्यम से मिली धमकी के मामले में बिहार व जिले की संयुक्त पुलिस ने सोमवार की सुबह गंभीरपुर थाना क्षेत्र के एक युवक को पूछताछ के लिए उठाया है। पुलिस  युवक को लेकर बिहार चली गई। इस मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर तेजपुर बोचना विधानसभा के भाजपा विधायक बेबी कुमारी को गत 28 नवंबर को एक रजिस्ट्री के माध्यम से पत्र मिला जिसमें गाली व जान मारने की धमकी दी गई थी लेकिन उस पर नाम व पता नहीं लिखा था। केवल फोन नंबर लिखा था। विधायक ने तत्काल इसकी सूचना थाने को दी। विधायक बेबी कुमारी ने पत्र में लिखे नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने फोन नंबर की जांच की तो वह आजमगढ़ जिले का मिला। नंबर सर्विलांस पर लगाकर जांच कर रही पुलिस दो दिन पूर्व आजमगढ़ पहुंची। सर्विलांस के माध्यम से बिहार पुलिस ने गंभीरपुर थाने की पुलिस के साथ क्षेत्र के गोमाडीह गांव में छापा मारा। गांव से चंद्रेश राम पुत्र फिरतू राम को हिरासत में लेकर बिहार चली गई। पकड़ा गया युवक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह गांव निवासी चंद्रेश राम परिवार की आजीविका चलाने के लिए दिल्ली दिहाड़ी मजूदरी करता था वह गत मई माह में घर आया हुआ था तब से वह घर पर ही रह रहा था। इस घटना को लेकर क्षेत्र में हलचल बनी हुई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment