आजमगढ़। हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष एवं संयोजक हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में चोरों की गिरफ्तार करने व थानों पर बैठे अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की। हियुवा के पूर्व अध्यक्ष एवं संयोजक हरिवंश मिश्र ने बताया कि विगत दिनों जनपद के विभिन्न मंदिर से बेशकीमती मूर्तियां चोरी हुई थी, उक्त मामले को लेकर मंगलवार को इसी सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया है। उन्होने बताया कि मामलें में अभी तक न ही कोई गिरफ्तारी हुई और न ही मूर्तियों को बरामद किया जा सका है। इसके साथ ही दूसरे चोर दूसरी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है। बढ़ती चोरियों के मद्देनजर लापरवाह अधिकारियों को निलम्बित किया जाय और तेज तर्रार अधिकारियों की तैनाती कर तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाय और खुलेआम घूम रहे चारों पर नकेल कसा जय। लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तत्काल अपराधियों की गिरफ्तार कर चोरी मूर्तियों की बरामद करने की मांग किया। ज्ञापन सौंपने वालों में किसान नेता अरविन्द राय, भाजपा नेता कृपाशंकर पाठक, विश्व हिन्दू महासंघ प्रभारी हलधर दूबे, विपिन ओझा, त्रिभुवन तिवारी, भानू सिंह, रामसकल चौहान, सौरभ गुप्ता, पप्पू चौबे, शानू, अखिलेश आदि लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment