आजमगढ़ : कड़ाके की ठंडक को देखते हुए तहसीलदार मेहनगर ने बीती रात तहसील क्षेत्र का भ्रमण कर गरीब वर्ग के लोगों का हाल जाना और ठंडक से बचने के लिए जरुरत मंन्द लोगों में कंबल का वितरण भी किया । वहीं राजस्व निरीक्षको को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर प्रधान के सहयोग से अलाव जलवाना सुनिश्चित करें । साथ ही तहसीलदार पी के राय ने सभी लेखपालों को अपने अपने क्षेत्र में जरूरत मंद गरीब वर्ग मे कंबल बटवाने का भी निर्देश दिया । भ्रमण के दौरान तहसीलदार मेहनगर कस्बा स्थित गौरा ग्राम की वनवासी बस्ती मे पहुँच कर वनबासीयो मे कंबल का वितरण किया । वनबासी कम्बल पा कर खुश दिख रहे थे । इस मौके पर लेखपाल राधेश्याम यादव , अमित सरोज उपस्थिति रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment