प्लाटिंग के साक्ष्य को मिटाने के लिए रात्रि में ट्रैक्टर लगाकर की थी जुताई एआईजी स्टाम्प और एडीएम आपस मे भिड़े ,तहसीलदार बीच बचाव में उतरे सगड़ी/आजमगढ़। तहसील क्षेत्र के खानका बहरामपुर राजस्व ग्राम के वार्ड जामेतुल बनात में दो नामों से कराई गई लगभग 2 एकड़ जमीन का बैनामा गाटा संख्या 187 नम्बर में 536 एअरका बैनामा 13 जून 2017 को एवम191 गाटा से 205 एअर का बैनामा 19 जून 2017 को विनय श्रीवास्तव एवं सहाबुद्दीन के नाम से हुई। जिसपर प्लाटिंग कर अबतक चार बैनामा आवासीय प्लाट के रूप में किया गया। जीयनपुर के ही भानुप्रताप यादव पुत्र स्व जीवधन यादव ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत स्टाम्प चोरी की किया। जिसकी जांच करने अपरजिलाधिकारी प्रशासन लवकुश त्रिपाठी बुधवार को लगभग डेढ़ बजे पहुंचे। जहाँ स्टाम्प एआईजी राजेन्द्र सिंह यादव से नोक झोंक होते हुए मामला गर्म हो गया और गलत तरीके से पैसा कमाने तक की बात भी आई। तहसीलदार सगड़ी मनोज कुमार ने किसी तरह से एआईजी को समझाते हुए शांत कराकर एक किनारे बैठा दिया। दोनों अधिकारियों के आपस मे भिड़ने का मुख्य मामला रहा कि रात्रि में किसी ने प्लाट पर किये गए प्लाटिंग को ट्रैक्टर से जुतवाकर साक्ष्य को मिटाने की सूचना दी जिसपर एडीएम ने तत्काल मौका मुआयना करने को कहा था । पर देर से पहुंचे एआईजी स्टाम्प के पहले ही ट्रैक्टर आदि चले गए थे। बाद में अपर जिलाधिकारी ने एक-एक कर तथ्यों की जांच की और शिकायत कर्ता,विक्रेता आदि से जानकारी ली और कहा कि जब नगर क्षेत्र में प्लाटिंग की जा रही है तो क्या नियमो के तहत नक्शा पास कराया गया और क्या प्लाटिंग का नियमो के तहत रजिस्ट्रेशन कराया गया यदि नही तो प्लाट कैसे बेचा जा रहा है। फिलहाल उन्होंने सबरजिस्ट्रार कार्यालय के लिपिक अरबिन्द मिश्रा को पिछले 10 वर्षों में इन लोगो द्वारा खरीदे गए और बेचे गए जमीनों के कागजात उपलब्ध कराने के लिए दो दिन का समय दिया है। साथ ही शिकायत कर्ता से भी कहा कि जहाँ भी इन लोगो के द्वारा प्लाट या जमीन खरीदे गए हो वह जानकारी उपलब्ध कराए जिससे सही तथ्य तक पहुंचा जा सके। विनय श्रीवास्तव ने एडीएम से कहा कि मुझे परेशान कर ये लोग गुंडा टेक्स की तरह ब्लैक मेल करते है तो शिकायत कर्ता भानू यादव ने कहा कि इन लोगो का संगठित गिरोह है और कभी भी मेरी हत्या करायी जा सकती है । जिस पर उनोने कोतवाल को देखने को कहा की किसी तरह की मारपीट झगड़ा आदि न होने पाए। अपरजिलाधिकारी लवकुश त्रिपाठी ने कहा कि फिलहाल अभी जांच की जा रही है पर जिस तरह से सबूत मिटाने का प्रयास किया गया वह गलत है फिलहाल जांच जारी है रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment