आजमगढ़। नगर में महीनों से बदहाल सड़के नागरिकों को रोज दंश दे रही है। लगभग डेढ़ साल पूर्व बनी सड़के अब बदहाल हो गयी है। इन पर चलना पीड़ादायक हो रहा है। पिछले दिनों स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान डीएवी मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की चुनावी सभा को देखते हुए प्रशासन ने रातोरात कलेक्ट्रेट कचहरी से डीएवी मैदान तक की सड़कें चकाचक करा दी । उस आचार संहिता भी लगी थी फिर भी रातो रात सड़क निर्माण हुआ उस समय पूछने पर जिलाधिकारी द्वारा कहा गया की सभी सडकों को गड्ढामुक्त करने का टेंडर हो गया है और ठेकेदार अपनी सहूलियत के हिसाब से काम करवा रहे हैं। महीनो बीतने के बाद भी सीएम के गुजरने वाले उसी स्थान से आगे काली चौरा से लेकर कालीनगंज तिराहे तक की सड़क पहले की तरह ही गढ्ढेदार और बदहाल आज भी पड़ी हुई है। इस पर चलना नित्य हादसे को दावत देता प्रतीत होता है। सवाल यह उठता है की इस सड़क का ठेकेदार अपनी सहूलियत से कब इसे दुरुस्त करेगा। गौर तालाब है की मंडलायुक्त ने भी सभी सडकों को सही करने का आदेश पहले ही दे रखा था।
Blogger Comment
Facebook Comment