.

सठियाँव ब्लॉक:: नवनिर्मित अभिलेखागार भवन का पूर्व मन्त्री ने किया उद्घाटन

आजमगढ़ : सठियाँव ब्लाक के नवनिर्मित अभिलेखागार भवन का उदघाटन गुरुवार को बसपा नेता पूर्व मंत्री चन्द्रदेव राम यादव करैली ने फीता काटकर किया । आजमगढ़ जनपद में अबतक का यह सबसे बड़ा और कई सुविधा वाला यह रिकार्ड रूम है। गुरुवार को अपराह्न लाव लश्कर के साथ ब्लाक मुख्यालय पंहुचे पूर्व मंत्री ने उद्घाटनोपरांत कहा कि रिकार्ड रूम बनने से बाबू या ए डी ओ से लेकर अन्य जिम्मेदार अधिकारी अपनी जबाब देही से आनाकानी नही कर सकते हैं और किसी प्रकार की जानकारी आमजन तक तत्काल मुहैया हो जायेगी ।चतुर्थ वित्त राज आयोग से तैयार अभिलेखागार की कुल लागत 13 लाख 83 हजार रूपए है। जिसमें 6 ए डी ओ सहित 6 बाबूओ के रिकार्ड रखने की अलग अलग व आधुनिक व्यवस्था है। उदघाटन के अवसर पर क्षेत्र पंचायत की बैठक का एजेंडा गांव में घुमाया गया था । जिस पर सफाई दी गई कि खंड विकास अधिकारी के न होने से बैठक कैंसिल कर दी गई । इस अवसर पर मुख्य रूप से कौशल कुमार सिंह, सदीप यादव,लालचंद यादव प्रधान, सुरेश यादव, मुख्य लेखाकार अब्बासी, ज्ञान चंद राम,राजेश बाबू, जेई अमरनाथ चौरसिया विवेक सिंह ,विरेन्द्र राय,मनोज यादव रामबदन इस्माइल फारुकी ,मिस्म अब्बास आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment