.

कप्तानगंज :कोहरे के चलते ट्रक से टकराई रोडवेज बस,चालक समेत 03 घायल

आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक के पास सुबह 9 बजे रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में रोडवेज चालक सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बतादे कि लखनऊ से चलकर आजमगढ़ आ रही रोडवेज बस की घने कोहरे के चलते कप्तानगंज स्टेट बैंक के पास आजमगढ़ की तरफ से आ रही ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में अम्बेडकर नगर जिले के चण्डौली गांव के रहने वाले रोडवेज चालक अरविन्द यादव 40 वर्ष, सहचालक सत्यनरायण यादव 35 वर्ष और अतरौलिया निवासी यात्री सुरेश अग्रहरी 40 वर्ष घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment