आजमगढ़ : मंगलवार की रात दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट व फायरिंग में निजी विद्यालय के शिक्षक गोली लगने से घायल हो गया । इधर इस घटना के बाद ही दो आरोपियों ने रात में ही थाने में पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और घायल शिक्षक पक्ष के भी एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया बताया जा रहा है। दीदारगंज थाने के सुरहन गांव निवासी दिलीप तिवारी का गांव में ही प्राइवेट संस्कृत विद्यालय है। इसमें उनका 28 वर्षीय पुत्र कृष्णबिहारी तिवारी शिक्षक के रूप में काम करता है। पड़ोसी से भूमि विवाद के चलते मंगलवार की रात में मारपीट के दौरान गोली लगने से शिक्षक कृष्णबिहारी तिवारी घायल हो गया। घायलावस्था में उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीदारगंज थानाध्यक्ष दीनानाथ पाण्डेय ने बताया कि दोनों पक्षों मे पहले भी जमीनी विवाद में कई बार मारपीट हो चुकी है। मंगलवार की रात में गोली लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो घायल शिक्षक के पिता दिलीप तिवारी ने अपने घर से दो तमंचा बरामद कराया। पूछताछ में दिलीप तिवारी ने बताया कि गोली मारने के बाद भाग रहे आरोपियों से मेरे बेटों ने दोनों तमंचा छीन लिया था। इसी तमंचे से मेरे बेटे को गोली मारी गई थी। जबकि आरोपी उमाकांत तिवारी पुत्र राम अवध तिवारी तथा शिवम तिवारी पुत्र उमाकांत तिवारी ने रात में ही दीदारगंज थाने में पहुंच कर समर्पण कर दिया। दोनों भी बुरी तरह घायल हैं, जिनको मेडिकल जांच कराने के लिए पुलिस अभिरक्षा मे भेज गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गोली लगने से घायल शिक्षक के पिता की तहरीर पर आरोपी उमाकांत तथा शिवम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की तहरीर पर मारपीट के आरोप में शिक्षक पक्ष के भी एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment