फूलपुर/आजमगढ़। ब्लाक मुख्यालय के पास दलित बस्ती में ग्राम सभा की एक जमीन जो अब करोड़ो में है। उसे लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया। एक पक्ष का कहना है कि उसने पास कागज है,पूर्व प्रधान मो.हसन द्वारा इसी गाव के बलिकरन पुत्र लौवटु के नाम पट्टा किया गया है। उसके बाद हमने खरीदा है। वहीं दूसरे पक्ष के कई दर्जन लोगों का कहना की इस जमीन पर हमारे पूर्वजो के बाद अब हम लोगो द्वारा कई वर्षों से गाय,भैस,कंडा पाथने व बॉस की खुंटिया के साथ के शौचालय आदि के रूप में प्रयोग करते चले आ रहे है। ग्राम सभा की जमीन समझ कर अगर इसका पट्टा हुआ था तो फिर अभी कब्जा क्यों नही किया गया। जबकि पट्टा तीस वर्ष पहले का बताया जा रहा है। ज्ञात हो की ग्राम सभा उदपुर जो फूलपुर का वीआईपी एरिया कहा जाता है। यहाँ की जमीने लाखों रूपये मूल्य की हो गयी हैं । ग्राम सभा की कुछ जमीनों को कुछ लोग पूर्व मिली भगत से अपात्र होते हुए भी पात्र बन पट्टा लिए बैठे है और भू माफियायों को बेंच भी दिए है। बीते शनिवार को कुछ लोग कब्जा करने के प्रयास से मजदूर मिस्त्री के साथ आये जिसकी भनक ग्रामीणों को हुयी तो वे महिलाओं को लेकर लाठी डंडे के साथ पहुँचने लगे जिसे देख कब्जा करने वाले भाग खड़े हुए। वर्तमान में कबिज ग्रामीण रामनाथ,अतवारु, रामराज,सहदेव,किशुन,सोचन,रामधनी,जानकी,कंचन,अमर सिंह आदि लोगो ने कहा की जनमानस के लिए धर्मशाला व भवन का निमार्ण होगा तो ठीक है नही तो जब तक पात्र व अपात्र की जांच नही हो जाएगी तब तक हम यह जमीन कब्जे में नही जाने देगें। इस संबंध में फूलपुर तहसीलदार जंगबहादुर यादव ने कहा की यह मामला मेरे संज्ञान में नही है।
Blogger Comment
Facebook Comment