आजमगढ़ : एसकेपी इंटर कालेज के प्रांगण में बुधवार को 28वीं जनपदीय स्काउट गाइड रैली का शुभारम्भ मंडल के उपशिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा योगेंद्र कुमार सिंह ने किया। इस दौरान प्रतिभा निकेतन विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेंद्र कुमार ¨सह ने कहा कि सेवा व समर्पण का भाव विकसित करना ही स्काउट का मुख्य उद्देश्य है। स्काउट व गाइडों में उत्साह को देखकर यह परिलक्षित हो रहा है कि वे अपने कर्तव्य के प्रति सचेत हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने कहा कि स्काउट व गाइड के जरिए बच्चे आत्मिक व शरीरिक रूप से मजबूत होते हैं और वे निडर होकर समाज में किसी भी अन्याय का मुकाबला कर सकते हैं। इसलिए स्काउट गाइड रैली में प्रतिभाग कर उच्च स्थान प्राप्त कर जनपद में नाम रोशन करें। स्काउट रैली में एसकेपी इंटर कालेज, श्री अग्रसेन कन्या इंटर कालेज, श्री शंकरजी इंटर कालेज कटवा गहजी, इंटर कालेज जयनगर, गांधी इंटर कालेज मालटारी, पटेल इंटर कालेज अतरौलिया, समता इंटर कालेज सुराई व जूनियर व प्राथमिक की टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोयलसा पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. दीनानाथलाल श्रीवास्तव व संचालन दिनेश सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. त्रिवेणी भार्गव, अजीत सिंह , संजय सिंह , प्रवीण सिंह , अमरनाथ, जितेंद्र, आलोक सिंह , डा. मनीष मिश्रा, अनुपमा सिंह , सविता राय, कैसर जहां, वशिष्ठ सिंह , शैलेश राय व सुरेंद्र सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment