.

जन सुनवाई में अनुपस्थित 5 अधिकारियो के एक दिन का वेतन डीएम ने रोका,दी चेतावनी

आजमगढ़ 27 दिसम्बर 2017 -- जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने आज जन सुनवाई में अनुपस्थित 5 अधिकारियो के एक दिन का वेतन भुगतान पर रोक लगायी है तथा भविष्य के प्रति सचेत करते हुए निर्देशित किया है कि जन सुनवाई के दौरान समय से उपस्थित होकर जन शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चत करें। जिन 5 अधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगाई गयी है उसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी के नाम शामिल है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि जन शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओ में से है जिसके अन्तर्गत जिलाधिकारी स्वंय प्रतिदिन प्रातः 900 से 11.00 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित रह कर जन सुनावाई करते हुए है एवं सभी सम्बन्धित अधिकारियों को मौखित एवं लिखित रूप से निर्देशित किया गया है कि कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित रह कर आम जन की शिकायतों को सुन कर त्वरित निस्तारण कराये । उन्होने कहा कि उपरोक्त पांचों अधिकारी प्रायः जन सुनवाई में अनुपस्थित रहते है इससे ऐसा प्रतित होता है कि सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा जन शिकायतों के निस्तारण में अपेक्षित रूचि नही ली जा रही है। जिसके कारण उपरोक्त अधिकारियोन का कृत्य अत्यन्त गैर जिम्मेदराना है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment