.

वर्कशॉप में एण्टी भू माफिया डाटा पोर्टल पर दर्ज कराने की प्रक्रिया की दी गयी जानकारी

आजमगढ़ : जनपद पुलिस द्वारा बुधवार की दोपहर पुलिस लाइन्स स्थित नवीन सभागार में एण्टी भू माफिया की फीडिंग एवं होने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में कार्यशाला आयोजित की गयी। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजति इस कार्यशाला में क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सगड़ी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालय /थानों के कम्प्यूटर कर्मियों ने प्रतिभाग किया। एनआईसी प्रभारी श्री रजनीश श्रीवास्तव, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री शरद यादव एवं ड्रिस्ट्रिक्ट क्वार्डिनेटर सीसीटीएनएस श्री आशीष पाण्डेय द्वारा थानों से आये हुए कम्प्यूटर कर्मियों को जनसुनवायी पोर्टल द्वारा एण्टी भू माफिया पर होने वाली फीडिंग एवं उसके बाद पोर्टल पर किस प्रकार से कार्यवाही की जानी है के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र द्वारा जनसुनवायी एवं सीसीटीएनएस पोर्टल की समीक्षा की गयी एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment