.

कंधरापुर :संदिग्ध हाल में झलुसी नव विवाहिता की मौत,दहेज का मुकदमा दर्ज,गिरफ्तारी

तीन दिसम्बर 2017 को हुई थी शादी , सास,पति,ससुर को पुलिस ने लिया हिरासत में 
आजमगढ़: कंधरापुर थाना क्षेत्र के जोलहापुर गांव में एक नवविवाहिता गुरूवार की देर शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में बुरी तरह झुलस गई। लोग आनन फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जहां रास्तें में उसने दम तोड़ दिया। मायका पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। वही मायका पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर भी दी है। जानकारी के अनुसार अम्बेडकर नगर जनपद के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के झिनहापुर इथौरपुर निवासी भोला जायसवाल की पुत्री स्वेता 19 की शादी कंधपुरा थाना क्षेत्र के जोलहापुर गांव निवासी विकास जायसवाल पुत्र सुबाष से बीते तीन दिसम्बर 2017 को ही हुई थी। गुरूवार की शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में श्वेता झुलस गई। ससुराली उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय रास्तें में ही उसकी मौत हो गई। वही मायके वालों ने आरोप लगाया कि श्वेता को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था और गुरूवार की शाम को ही उसने फोन कर यह बताया था और फिर उसे मारपीट कर आग के हवाले कर दिया। जब हम लोग वहां पहुंचे तो देखा कि श्वेता झुलसी अवस्था में थी। परिजन ने सास,ससुर,पति के विरूद्व कंधरापुर थाने में नामजद तहरीर दी है। स्वेता के तीन बहन और एक भाई है। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। इस सबंध में कंधरापुर थाना प्रभारी निरीक्षक सरिता सिंह ने बताया मायका पक्ष द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सास गुडृृी,ससुर सुबाष जायसवाल,पति विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की कार्यवाही जारी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment