आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार में घर पर बैठे युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में पैर में गोली लग गयी। परिवार के लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुइ है। उक्त कस्बा निवासी इरशाद का 22 वर्षीय पुत्र अरशद अपने आवास पर बैठा था। तभी एकाएक फायर की आवज सुनकर लोग वहां पहुंचे तो देखा वह घर जमीन पर गिरा है और उसके पैर में गोली लगी थी। युवक को गोली लगने की सूचना से कस्बें में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची लोग युवक को लेकर अस्पताल चले गये थे। उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जांच कर रहे एसआई संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभी घटना की जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment