.

शाहगढ़ : जश्ने मिलादुन्नबी पर निकला भव्य जुलूस




शाहगढ/आजमगढ़: सठियांव ब्लाक की ग्राम पंचायत शाहगढ़ में शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने यौमे विलादत हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के अवसर पर जश्ने ईद मिलाद उन नबी का जुलूस निकालने की धूम रही। पूरी अकीदत व एहतेराम के साथ अकीदतमंदों ने जुलूस निकाल कर नाते पाक का नजराना पेश किया। क्षेत्र के शाहगढ़ ग्राम स्थित जामा मस्जिद से अलसुबह आठ बजे जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकला जो कदीमी रास्तों से होते हुए पूरे गांव में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान नात ए पाक का नजराना पेश किया गया। इस प्रकार पूरे क्षेत्र में यौमे विलादत हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काफी बढ़चढ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से हाफिज फजले हक, अफ्फान, बेलाल आजमी, इसरार अहमद, राशिद, मुश्ताक ,इम्तेयाज, राजू, हमीद, शकील ,अंसारुल, हनीफ, दिलशाद, अबरार व महताब आदि लोग शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment