सगड़ी: आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन सिकरौरा गांव निवासी शिव कुमार (16) पुत्र रामधारी यादव शुक्रवार की रात सात बजे भुवना बुजुर्ग गांव निवासी कोमल यादव के घर ब्रह्मभोज में शामिल होकर बाइक से घर वापस आ रहा था। बाइक चचेरे भाई का लड़का सूरज यादव चला रहा था। शिवकुमार बाइक पर पीछे बैठा था। घर वापस आते समय आते गांव से 500 मीटर की दूरी पर रास्ते में बकरी बंधी थी। बकरी को बचाते समय बाइक तेज हो गई। इसी के दौरान सिकरौरा गांव के एक लड़के से उनकी कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद किसी ने शिव कुमार को सीने पर लाठी से वार कर दिया। इससे वो घायल होकर वहीं गिर पड़ा। गाड़ी चला रहा सूरज यादव भागकर घर पहुंचा और इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है की जब घर के लोग पहुंचे तो कुछ महिलाएं घायल शिव कुमार की मालिश कर रही थीं। वहां से शिवकुमार को जीयनपुर स्थित निजी नर्सिंग होम लाया गया, वहां से फिर दूसरे हॉस्पिटल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर जीयनपुर कोतवाली पहुंचे। जीयनपुर पुलिस में लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक शिवकुमार पांच भाइयों में चौथे नंबर पर। सातवीं का छात्र था। मृतक की दो बहनें भी हैं। पिता रामधारी गांव के कोटेदार हैं। शिवकुमार की मौत से घर में कोहराम मचा है। इस मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया की मामले में हमलावर चिन्हित कर लिया गया है और शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment