.

अतरौलिया : लालू गिरोह का पांच हजार का इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे,दो फरार

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देश पर चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तों की धड़पकड़ अभियान के तहत अतरौलिया थाने की पुलिस ने एक शातिर अपराधी को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि पकड़ा गया अभियुक्त कई मामलों में वाछिंत था। अतरौलिया थाना प्रभारी निरीक्षक शिशिर त्रिवेदी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को वह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि तभी मुखबीर की सूचना मिली की लालू यादव गैंग का सक्रिय सदस्य सूरज पुत्र कांता मंगीतपुर पुलिया के पास खड़ा है और किसी घटना को अजांम देने की योजना बना रहा है। सूचना के अधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खड़े सदिग्ंध युवक को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो वह भागने लगा तभी पुलिस ने घेरा बंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा बरामद किया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश अतरौलिया थाना क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव का निवासी है। पूर्व में अनेक अपराधों में वांछित चल रहा था,वह ललुवा उर्फ लालू यादव गैंग का प्रमुख सदस्य है। उस पर पाँच हजार रुपए का ईनामी घोषित था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पूर्व के हुए हमले में प्रयुक्त अभियुक्त के पास से एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त के विरूद्व अतरौलिया सहित कई थानों में मुकदमा दर्ज है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने पुलिस टीम को बधाई दिया। वही अधेंरे का फायदा उठाते हुए दो अभियुक्त मौके से फरार हो गये। फरार अभियुक्तों में लालू व सचिन यादव शामिल है। पुलिस फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है।

आपराधिक इतिहास-
1.मु.अ.सं.221.16 धारा 147,308,286,352,427 आईपीसी,एसएसटी एक्ट,थाना अतरौलिया
2. मुअस. 85.17 धारा 307 आईपीसी थाना अतरौलिया,
3.मुअसं.88.17 धारा 3.25 आर्म्स एक्ट थाना अतरौलिया
4.मुअसं.229.17 धारा 307,323,504,506 आईपीसी थाना अतरौलिया
5. मुअसं.247.17 धारा 307,323,504,506 आईपीसी थाना अतरौलिया
6.मुअस.260.17 धारा 3.1गुण्डा नियंत्रण अधिनियम थाना अतरौलिया
7.मुअस0 275.17 धारा 3.25 आर्म्स एक्ट थाना अतरौलिया सहित कई मामले दर्ज है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment