.

फूलपुर : सामुदायिक मिलन केन्द्र पर अवैध कब्जा,भूसे और उपलों का बना गोदाम

 आजमगढ़ : शासन द्वारा ग्रामीणो की समस्याओ कोमिल जुलकर बैठक के माध्यम से हल करने के उद्देश्य से निर्माण कराया गया विकास खंड फूलपुर के पुष्प नगर गांव का सामुदायिक मिलन केंद्र जिसे लाखों की लागत से बने हुए लगभग तीस दशक बीत गए है आज बदहाली का शिकार है। इसके दरवाजे दरवाजे खिड़कियाँ अराजक तत्वो द्वारा तोड़ दी गई है। भवन में दबंगो का भूसा रखा हुआ है। परिसर मे देख रेख के अभाव मे झाडिया ऊग आयी है। कुछ लोग परिसर मे ही गोबर रख कर उपली पाथ रहे है। इस बात से शासन प्रशासन बेखबर है। गांव के किसान हिमांशु सिंह,बंटी,ओमप्रकाश सिंह,अनिल मिश्र,तेजप्रताप सिंह,राना सिंह, हरेन्द्र राजभर,सुरेंद्र,फैजान,अनुराग आदि ने विभागीय अधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराते हुए भवन को दबंगो के कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment