रानी की सराय/आजमगढ़: सौभाग्य योजना के तहत क्षेत्र के खैरा गांव में रविवार को विशेष कैम्प लगाकर 38 लोगो को विद्युत कनेक्शन दिया गया। इस अवसर पर लालगंज की भाजपा सांसद नीलम सोनकर ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र दिया। गौरतलब है की अब तक विद्युत कनेक्शन से वंचित लोगो को सरकार द्वारा कनेक्शन मुप्त में देने के लिए सौभाग्य योजना के तहत अभियान शुरू किया गया है। रविवार को योजना की रानी की सराय के खैरा गांव में शुरूआत की गयी। सांसद नीलम सोनकर ने प्रमाण पत्र देते हुए कहा की सरकार की मंशा है ज्यादा से ज्यादा लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और योजनाओ को पात्र लोंगो तक पहुचाया जा सके । इस अवसर पर अवर अभियंता आशुतोष सिंह ने कहा की योजना के तहत निशुल्क कनेक्शन दिया जा रहा है किसी भी ग्रामीण को परेशानी हो तो सम्पर्क कर जानकारी ले सकते है। इस दौरान पहले दिन कुल 38 लोगो को कनेक्शन देने के साथ प्रमाणपत्र दिया गया। इस दौरान अभियंता पंकज कुमार,अधीक्षण अभियंता मनीष अग्रवाल,मनीष निषाद,ग्राम प्रधान बेलाश मौर्य के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment