बिन्द्राबाजार/नंदाव:आज़मगढ़ : अमजद अली इंटर कॉलेज मुहम्मदपुर के संस्थापक व पूर्व विधायक अमजद अली गजनवी की 21वी पुण्यतिथि अमजद अली इंटर कॉलेज में रविवार को मनायी गयी। जिसकी अध्यक्षता शिब्ली कॉलेज के अध्यक्ष अबू सालेह आजमी एवं संचालन आलोक श्रीवास्तव ने किया। मुख्य अतिथि के रुप में शिब्ली कॉलेज के नवनिर्वाचित प्रबंधक व मुबारकपुर के विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने अपने संबोधन में कहा कि इंसान को जन्म व पैसे के आधार पर नहीं बल्कि उनके कार्यों के आधार पर याद किया जाता है। वह कार्य जो अपने लिए नहीं बल्कि समाज के लिए हो। जिसका फायदा समाज के सभी वर्ग के लोग को मिले। अमजद साहब भी ऐसी शख्सियत थे जो हमेशा समाज के लिए सोचते थे। हारना या जीतना बड़ी बात नहीं होती बल्कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना बड़ी बात होती है। उन्होंने आशा व्यक्त की की इस विद्यालय की तालीम ऐसी हो कि यहां के बच्चे जब निकल कर कहीं जाए और यहां का नाम रोशन करें।इस अवसर पर निजामाबाद विधायक आलम बदी ने कहा कि अमजद साहब में आवाम को ऊपर उठाने का जज्बा जिंदगी भर रहा, उनके द्वारा बनाया गया यह कॉलेज और आगे बढे जिससे आने वाली नस्लों को अच्छी तालीम मिल सके। अमजद अली इंटर कॉलेज के प्रबंधक मोहम्मद अजफर गजनबी ने कहा कि अमजद साहब ने मुहम्मदपुर में सर्वप्रथम 1940 में प्राथमिक विद्यालय के रूप में नीव डाली थी। इसके बाद उन्होंने अमजद अली इंटर कॉलेज की स्थापना की जो क्षेत्र के लोगों के लिए शिक्षा का विषय बना हुआ है। इस अवसर पर मुख्य रुप से हसीब अहमद,सूफियान,एजाज अहमद, अबुल कलाम,मोहम्मद असलम,अदिल अमजद,डॉ अनवर न्याज,मास्टर अंसार,जमील अहमद,शाहिद जमाल,अखिलेश द्विवेदी आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment