.

अलग-अलग तीन किशोरियों को भगा ले जाने का मामला हुआ दर्ज

आजमगढ़ : : जनपद के तीन थाना क्षेत्रों से अलग-अलग समय में तीन किशोरियों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पीड़ित पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस किशोरियों की बरामदगी के लिए जुट गई हैं। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के घड़सड़ा गांव निवासी एक व्यक्ति का आरोप है कि गत 17 नवंबर की शाम उसकी नाबालिग प्रपौत्री को गांव के ही एक महिला बहला-फुसलाकर भगा ले गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने घरसड़ा गांव निवासी मनीता देवी पत्नी रोहित राम सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इसी क्रम में महराजगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी बाबूलाल गुप्ता का आरोप है कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री गत गुरुवार की सुबह को¨चग पढ़ने गई थी। उसके बाद वापस नहीं आई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की मामले की जांच कर रही है। इसी क्रम में बरदह थाना क्षेत्र के मैनपुर गांव निवासी एक व्यक्ति का आरोप है कि गत 28 नवंबर को विपक्षियों ने साजिश करके उसकी भतीजी को भगा ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मैनपुर गांव निवासी प्रकाश पुत्र महावीर सहित नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment