आजमगढ़: दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के लिए शनिवार को पड़े मतों की रविवार को हुई गिनती के बाद अध्यक्ष पद पर सुबेदार यादव विजई घोषित किए गए। मंत्री पद के लिए शमशाद अहमद ने बाजी मारी। आडिटर और कनिष्ठ कार्यकारिणी के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। मतगणना संपन्न होने के बाद चुनाव अधिकारी राम मनोरथ त्रिपाठी ने चुनाव परिणाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि कुल 1562 मतदाताओं में 1411 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर सूबेदार यादव 413 मत पाकर विजेता घोषित किए गए। इनके निकटतम प्रतिद्वंदी विजय बहादुर सिंह को 354 मत ही प्राप्त हो सके। इसी पद के अन्य उम्मीदवारों में रामप्यारे सिंह को 318 मत पाकर संतोष करना पड़ा। मंत्री पद पर शमशाद अहमद 324 मत पाकर विजई घोषित किए गए। जब कि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी वीरेंद्र प्रताप सिंह को 242 मत प्राप्त हुए। इसी पद पर द्विजेंद्र मोहन चतुर्वेदी 220 मत पाकर सिमट गए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 494 मत पाकर दधिबल चौहान विजीट घोषित किए गए। इनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंद्रबहादुर सिंह को 465 मत ही प्राप्त हो सका , जब कि शांति स्वरुप मिश्र को 302 मत पाकर पराजय का मुंह देखना पड़ा। कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों पर चुनाव लड़ रहे कुल चार प्रत्याशियों में हरिश राय 576 मत पाकर जहां विजई घोषित किए गए वही इनके दो निकटतम प्रतिद्वंदियों में सुबाष चंद्र विश्वकर्मा, हरिकेश को बराबर-बराबर 516 मत मिले। सह मंत्री के तीन पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में रामदरश यादव ने 655 , रितेश कुमार द्विवेदी को 411 और हरेंद्र यादव 420 मत पाकर विजई घोषित किए गए। कोषाध्यक्ष पद पर जगदंबिका चतुर्वेदी को 742 मत वही निकटतम प्रतिद्वंदी अवधेश कुमार को 513 मत ही प्राप्त हो सके। वरिष्ठ कार्यकारिणी पद पर शीला गुप्ता, गंगा सागर राय, नीरज राय, शरद त्रिपाठी, मंगलदेव, लईकुर्रहमान निर्वाचित घोषित किए गए। निर्विरोध निर्वाचित हुए पदाधिकारियों में आडिटर पद पर स्वदेश कुमार सिंह और कनिष्ठ कार्यकारिणी के सदस्यों में हरिचरण यादव, तनवीर अहमद, जर्नादन चौहान, दिनेश कुमार यादव और अभीक कुमार गुप्ता, अजय कुमार राय शामिल है।
Blogger Comment
Facebook Comment