आजमगढ़। गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज के 351वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को नगर के श्री सुन्दर गुरू द्वारा एलवल से पूर्वांहन 11 बजे से भव्य शोभा यात्रा नगर में निकली, जो कीर्तन दल व गतका पार्टी के प्रदर्शन और पंच प्यारों के नेतृत्व में आयोजित हुयी । शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ गुरूद्वारा पर समाप्त हुयी। शाम को 7 बज से गुरूद्वारा में शब्द कीर्तन दीवान हुआ तत्पश्चात गुरू का लंगर प्रसाद वितरित किया गया। गुरू के 351वें प्रकाशोत्सव पर विविध आयोजन हुए जिसमें सिख समुदाय सहित हर वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। प्रकाशोत्सव पर शोभायात्रा झांकी के साथ पंजाब से आये गतका पार्टी से श्री गोविद सिंह गतका अखाड़ा के लोगों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर सभी को अचम्भित कर दिया। शनिवार को शाम छह बजे से श्री सुंदर गुरुद्वारा एलवल में शब्द कीर्तन उपरांत गुरु का लंगर प्रसाद वितरित किया गया। रविवार को दिन में ग्यारह बजे श्री सुंदर गुरुद्वारा एलवल पर शोभायात्रा निकाली गई। कीर्तन व गतका पंच प्यारे के नेतृत्व में लोग आगे.आगे चल रहे थे। शाम सात बजे से सबद कीर्तन दीवान उपरांत गुरू का लंगर प्रसाद वितरित किया गया है। इसके अलावा 25 दिसंबर को सुबह दस बजे से श्री सहजपाठ साहिब समाप्ति उपरांत सबद कीर्तन उपरांत गुरु का लंगर प्रसाद और 31 दिसंबर को सुबह दस बजे से श्री गुरुनानक दरबार विट्ठलघाट पर सबद कीर्तन के बाद गुरू का लंगर प्रसाद वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम का नेतृत्व सतनाम सिह कर रहे थे। पंजाब से आई श्री श्री गुरु गोविंद सिह गतका अखाड़ा पार्टी ने हैरतअंगेज कारनामे से स•ाी को दांतों तले अंगुलियां दबाने को विवश कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment