आजमगढ़ : हाईकोर्ट के प्रशासक जज, जिजा जज ने रविवार को जिला जेल चंडेश्वर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सब कुछ ठीक-ठाक मिला। 25 मिनट तक चले निरीक्षण के बाद कोई भी आपत्ति जनक वस्तु नहीं बरामद हुई। इससे जेल कर्मियों ने राहत की सांस ली। हाईकोर्ट के प्रशासक जज व जिला जज एमएस रिजवी, एडीएम प्रशासन लवकुश त्रिपाठी, एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप ¨सह के साथ दिन में दो बजे के करीब पहुंचे। इससे जेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। अचानक टीम जेल के अस्पताल पर पहुंची और यहां मौजूद बंदियों से पूछताछ किया। इसके अलावा मेस आदि का भी निरीक्षण किया। कई बैरकों में जाकर बंदियों की पड़ताल भी कि लेकिन कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई। 25 मिनट तक चले निरीक्षण के बाद 2.25 बजे टीम बाहर निकली और जेल कर्मियों को हिदायत दी। इसके बाद जिला मुख्यालय की तरफ रवाना हो गई। टीम के जाने के बाद जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।
Blogger Comment
Facebook Comment