फूलपुर/अम्बारी:आजमगढ़ : स्थानीय कोतवाली के खानजहापुर इण्टर कालेज के रविवार को 68 वषीँय वृद्ध महिला अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौत हो गयी। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर परिजन को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सजई गांव निवासनी मृतका श्यामदेई 68 पत्नी लौटू रविवार की सुबह वह घर से सुबह लकडी तोड़ने के लिए गयीं थी। आजमगढ़- शाहगंज रोड पार करते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससें वह छिटक कर झाड़ी मे गिरी पडी और वहीँ उनकी मौत हो गयी । तभी आस पास के लोगो ने देखा कि मृत पड़ी महिला गांव की है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस सहित परिजन को दी। घर वालो ने पहुचकर मृत महिला को घर ले गए । घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है।
Blogger Comment
Facebook Comment