आजमगढ़ : पिछले 09 दिनों के भीतर दूसरी बार रेल इंजन के पटरी पर उतरने की घटना हो गयी , अभी 08 दिसम्बर को ही तमसा पैसेंजर का इंजन जहाँ पटरी से उतर गया था वहीँ शनिवार की शाम रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म पर नंबर तीन पर पहुंचते ही मालगाड़ी ट्रेन का इंजन अचानक ट्रैक से नीचे उतर गया जिससे रेल महकमें में हड़कंप मच गया । इस घटना के बाद मऊ-शाहगंज रेल खंड पर आवागमन बाधित हो गया। साथ ही अन्य यात्री ट्रेनों के विलम्ब से चलने का कारण यह घटना बन गयी , जिससे यात्री भी परेशान दिखे। गौरतलब है की घटना के समय कैफियत एक्सप्रेस , गोदान और साबरमती एक्सप्रेस के अलावा बलिया पैसेंजर के अभी आने जाने का लगभग समय रहता है। दुर्घटना के चलते इन ट्रेनों को रवाना करने में विलम्ब हो रहा था। जिले में फोर व सिक्स लेन सड़क का निर्माण कार्य की गिट्टी लेकर मालगाड़ी डाउन ट्रेन शाहगंज की ओर से आ रही थी। दोपहर बाद पौने चार बजे के लगभग उक्त मालगाड़ी का इंजन प्लेट फार्म नंबर तीन पर पहुंचा ही था की अचानक इंजन का अगला दाहिने तरफ का एक पहिया ट्रैक से नीचे उतर गया। चालक ने सतर्कता दिखाते हुए तत्काल ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। घटना के समय आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली कैफियात अप एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर एक पर आकर खड़ी थी। मऊ से शाहगंज रेल खंड पर एक ही ट्रैक होने के चलते इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया। ट्रैक से इंजन के नीचे उतर जाने की खबर पाते ही स्टेशन अधीक्षक के साथ ही रेलवे के अधिकारी व जीआरपी और आरपीएफ की भी पुलिस मौके पर पहुंच गयी। रेलवे ने दुर्घटना सहायता ट्रेन मंगाई तो युद्ध स्तर पर कार्य जारी हुआ रेलवे के अधिकारी इंजन को ट्रैक पर लाने की कवायद में जुटे हुए थे।
Blogger Comment
Facebook Comment