रानी की सराय/आजमगढ़: स्थानीय थाना क्षेत्र के लछिरामपुर गांव में अज्ञात कारणो से शनिवार को संदिग्ध परिस्थतियो में महिला शिक्षा प्रेरक ने फांसी के फंदे पर झूल कर इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार लछिरामपुर गांव निवासी राजेश राजभर की पत्नी सुषमा 32 जो लछिरामपुर विद्यालय पर शिक्षा प्रेरक पद पर तैनात थी। उसके पति राजेश की कुछ वर्ष पूर्व बिमारी से मौत हो चुकी है। जबकि घर मे सास श्वसुर कोई नही है। उसके जेठ की झरिया मे मौत होने के बाद उसके पुत्र वही रहते है। घर पर केवल सुषमा रहती थी। शनिवार को सुबह सुषमा ने घर के बाहर मण्डई में ही रस्सी के सहारे फंदा बनाकर झूल गयी। गुजर रहे ग्रामीणो ने उसे फंदे पर लटकता देख सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पास कोई संतान नही थी। मृतका ने क्यो आत्महत्या की है यह पहेली बानी हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद कुछ कह पायेगें। कारण को लेकर पुलिस भी अभी किसी नतीजे पर नही है।
Blogger Comment
Facebook Comment