निजामाबाद/आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के परवेजाबाद गांव में स्थितप्राचीन राम जानकी मंदिर से बीती रात अज्ञात चोरो ने राम जानकी कीमती प्रतिमा को चुरा लिया । शनिवार की सुबह जब पुजारी मंदिर में पूजन के लिए गये तो देखा कि प्रतिमा गायब है। पुजारी ने क्षेत्र के लोगो को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने मौके पर सीओ सहित थाने की पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार परवेजाबाद गांव में स्थित रामजानकी की अष्टधातु की प्रतिमा जिसमें राम,लक्ष्मण व सीता की प्रतिमा थी। शुक्रवार की देर रात को चोरो ने गायब कर दी । शनिवार की सुबह जब पुजारी पूजन अर्चन के लिए गये तो देखा कि प्रतिमा नदारद है। पूजारी ने घटना की जानकारी आस पास के लोगो को दी। सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया और ग्रामीण इकठ्ठा होने लगे । वही सूचना मिलने पर सीओ सदर अकमल खां,थानाध्यक्ष सुरेन्द यादव सहित डाग स्कायड टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही टीम ने संदिग्ध स्थानों पर निरीक्षण के साथ आस पास के घरों में भी चेकिंग किया , लेकिन कोई सफलता नही मिली। बताया जाता कि है कि प्रतिमाआें कि अच्छी खासी है । वही पुलिस गांव और आसपास में छापेमारी किया और कई संदिग्धो को उठा कर पूछताछ कर रही है। इस सबंध में निजामाबाद थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है जल्द ही घटना की खुलासा होगा।
Blogger Comment
Facebook Comment