आजमगढ़ : राहुल गांधी की कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष पद पर ताजपोशी होने पर शनिवार को कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर जश्न मनाया गया। ढोल नगाड़े की थाप के साथ पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खुशी मनायी और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी। जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष सबसे युवा है, पार्टी की परम्परा पर चलते हुए करोड़ों युवाओं का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत का युवा उनकी तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है। पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए नौजवानों को अधिक मौका दिया जाएगा। कांग्रेस विचारधारा धर्म निरपेक्ष एवं समाजवादी के रास्ते चल कर नई दिशा प्रदान करेगी। पार्टी लोगों ने नये राष्ट्रीय अध्यक्ष को शुभ कामनाएं देते हुए उनके दिर्घायु होने की कामना की। कार्यालय के पास से पार्टी के नेताओं ने गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला। अग्रसेन चौराहे पर जिलाध्यक्ष ने तिरंगा गुब्बारा के गुच्छे को उड़ा कर शुभ कामनाएं दी। पार्टी के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर जश्न मनाया। जश्न में लालसा राय, त्रिभुवन दूबे, सुरेन्द्र सिंह, नेशार अहमद, गुरफान अहमद, चन्द्रपाल सिंह यादव, रामगनेश प्रजापति, सत्य प्रकाश मिश्र, बेलाल अहमद, जयनरायन चौहान, मुकेश राय, अनुराग मिश्र, मुन्नू यादव, आशुतोश द्विवेदी, डॉ. सुधाकर राय, सविता राय, प्रदीप यादव, ओम प्रकाश सरोज, विमला राय, प्रतिमा श्रीवास्तव, संगीता चौहान, सिंगारी गौतम, सूर्यमुखी गोंड, कृपाशंकर यादव, अनुराग शर्मा, राजेश सिंह पटेल, हरेन्द्र सिंह, बलिकरन निषाद, प्रेमचंद पाठक आदि शामिल थे।
Blogger Comment
Facebook Comment