रानी की सराय/आजमगढ़। क्षेत्र के आवक गांव में बीडीओ ने गांव में शौचालय निर्माण और आवास की हकीकत देखी। कार्य होते देख बडीओ ने जहा सराहा वही ग्रामीणो को जागरूकता की भी नसीहत दी। आंवक गांव में काफी संख्या मे शौचालय निर्माण कराया गया है। जबकि आवास के भी काफी लाभार्थी रहे है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जाहिद खां की देख रेख में कार्य भी काफी पूर्ण हो चुके है। खण्डविकास अधिकारी संतोष नारायण ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ जहा संतुष्ट दिखे वही खुले में शौच के बाबत और शौचालय की उपयोगिता पर ग्रामीणो को जागरूक भी किया।इस दौरान भालचंद,पवन कुमार,अजय सिंह,जाहिद आदि लोग थे।
Blogger Comment
Facebook Comment